विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

Dharmendra को मिलेगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान, Uttam Singh को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, एमपी संस्कृति विभाग ने की घोषणा

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय नजर आते हैं. अभी हाल ही रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani kii Prem kahaani) में वह नजर आए थे. इसके अलावा धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दीं हैं, जिसमें बंदिनी (Bandini) दिल ने फिर याद किया(Dil Ne Fhir Yaad Kiya) अनपढ़(Anpadh) आंखें(Ankhen) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Dharmendra को मिलेगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान, Uttam Singh को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, एमपी संस्कृति विभाग ने की घोषणा

मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग ने साल 2022 के राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान (National Kishore Kumar Award) और राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान ( National Lata Mangeshkar Award) की घोषणा कर दी है. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को किशोर कुमार सम्मान से नवाजा गया है. संगीत निर्देशक उत्तम सिंह (Uttam Singh) को लता मंगेशकर सम्मान दिया गया है. संस्कृति विभाग ने राज्य सम्मान की राशि दुगनी कर दी है. अब राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान और राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान के तहत 5 लाख की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें : क्या Rhea Chakraborty ने किया था Sushant Singh Rajput पर काला जादू? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

बॉलीवुड में सक्रिय हैं धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय नजर आते हैं. अभी हाल ही रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani kii Prem kahaani) में वह नजर आए थे. इसके अलावा धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दीं हैं, जिसमें बंदिनी (Bandini) दिल ने फिर याद किया(Dil Ne Fhir Yaad Kiya) अनपढ़(Anpadh) आंखें(Ankhen) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

उत्तम सिंह को मिला राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान

उत्तम सिंह को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान दिया गया है. उत्तम सिंह ने कई हिट फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया, जैसे हम तुम पर मरते हैं (Hum Tum Pe Marte Hain) फर्ज (Farz) दुश्मन (Dushman) गदर (Gadar) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

धर्मेंद्र को मिल चुके हैं यह अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है. न्यू जर्सी स्टेट की जनरल असेंबली और सीनेट ने धर्मेंद्र को यह अवॉर्ड दिया. धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Sharad kelkar birthday : ग्वालियर के शरद केलकर ने बॉलीवुड में कैसे बनाई अपनी जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
आलिया भट्ट का बड़ा आरोप ! ननद रिद्धिमा कपूर को कहा चुगलखोर, जानें क्या है वजह
Dharmendra को मिलेगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान, Uttam Singh को मिलेगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, एमपी संस्कृति विभाग ने की घोषणा
Exclusive Interview Singer Sona Mohapatra will perform at the 15th Melbourne Indian Film Festival
Next Article
Exclusive Interview: सिंगर सोना मोहपात्रा 15वें मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करेंगी परफॉर्म, बताई ऐसी है तैयारी
Close