
Deepika Padukone Shares Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का हिस्सा नहीं हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जिसके बाद दीपिका के फैंस इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. लेकिन हाल ही में मेकर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस फिल्म के सीक्वल में दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए यह आधिकारिक बयान जारी किया था.
पोस्ट किया शेयर
फिल्म के मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म को पूरे समर्पण की जरूरत होती है. लंबे समय तक साथ काम करने के बावजूद इस बार हमारे और दीपिका के बीच साझेदारी नहीं बन पाई. इसलिए फैसला लेना पड़ा, हम दीपिका को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि दीपिका के चाहने वाले उनकी फिल्म छोड़ने को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि दीपिका पादुकोण अपनी दूसरी फिल्में और ब्रांड कमिटमेंट्स में काफी व्यस्त हैं. इस कारण वह कल्कि के पार्ट 2 को समय नहीं दे पा रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने ये कहा
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म की सफलता से ज्यादा यह जरूरी होता है कि आप किन लोगों के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म किंग में काफी व्यस्त हैं. दीपिका ने आगे लिखा कि 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरूख ने मुझे सिखाया था कि फिल्म बनाते वक्त का अनुभव और आपके टीम सबसे ज्यादा मायने रखती है. अगर कल्कि 2898 एडी की बात करें तो दीपिका ने सुमति नाम की महिला का किरदार निभाया था. उनका एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार था जो एक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का हिस्सा होती हैं.
यह भी पढ़ें : प्रभास ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर को लेकर रखी अपनी राय, जानें