विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

Bollywood: शाहरुख खान के घर हुई डेविड बेहकम की दावत, दिग्गज फुटबॉलर ने कहा 'शानदार भोजन'

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह डेविड बेहकम के साथ नजर आ रहे हैं. यह दोनों अपने लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

Bollywood: शाहरुख खान के घर हुई डेविड बेहकम की दावत, दिग्गज फुटबॉलर ने कहा 'शानदार भोजन'

Shah Rukh Khan And David Beckham : वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023 Semi-Final) सेमी-फाइनल मैच देखने के लिए फेमस फुटबॉलर डेविड बेहकम (David Beckham) हाल ही में भारत की यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने इंडिया के कई सेलेब्रेटी से भी मुलाकात ही है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. डेविड बेहकम और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मुलाकात भी हुई, जिस पर SRK ने शानदार कैप्शन लिखा है.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 फिनाले मैच देखें या नहीं? कंफ्यूज हुए बिग बी, कही ये बात

डेविड बेहकम ने शाहरुख खान को कहा ''धन्यवाद''

डेविड बेहकम शाहरुख खान के घर पहुंचे थे, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा, शाहरुख, गौरी खान, उनके बच्चों और अन्य मित्रों के साथ खाने को काफी एंजॉय किया. मेरी पहली भारत की यात्रा यह स्पेशल तरीके से खत्म हो रही है. धन्यवाद मेरे दोस्त, आप और आपके परिवार का मेरे घर पर हर वक्त स्वागत है.

किंग खान ने क्या लिखा?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह डेविड बेहकम के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ किंग खान ने कैप्शन में लिखा है कि,"आखिरी रात एक आइकन..और एक जेंटलमैन के साथ. मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन उनसे मिलकर और यह देखकर कि वह बच्चों के साथ कैसे रहते हैं, मुझे एहसास हुआ कि उनकी फुटबॉल की एकमात्र खासियत उनका दयालुता और सौम्य स्वभाव है. आपके परिवार को मेरा प्यार. अच्छे और खुश रहो मेरे दोस्त और थोड़ी नींद ले लो".

सोनम कपूर की वेलकम पार्टी को कहा शुक्रिया

बेहकम ने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की वेलकम पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,"सोनम कपूर और आनंद आहूजा आपने इस हफ्ते इतनी गर्मजोशी और दयालुता के साथ मेरी मेजबानी की. अपने घर पर बनाई गई अद्भुत शाम के लिए धन्यवाद जल्द फिर मिलेंगे इंडिया".

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: डायरेक्टर निखिल नागेश का खुलासा, बताया- इस कारण तारा सुतारिया को 'अपूर्वा' में किया कास्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close