Bollywood Actors: बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने मंच (थिएटर) से अपनी कला को निखारा और फिर बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी. चाहे अभिनय हो, लेखन या निर्देशन, थिएटर ने इन कलाकारों को गहराई, समझ और संवेदनशीलता दी है. जिसे वे हर बार स्क्रीन पर उतारते हैं. आइए देखते हैं उन बेहतरीन अभिनेताओं को, जिन्होंने थिएटर से शुरुआत कर बॉलीवुड में अपनी पहचान मजबूत बनाई.
शाहरुख खान
दिल्ली विश्वविद्यालय के दिनों में शाहरुख थिएटर से जुड़े हुए थे. वह बैरी जॉन के मार्गदर्शन में ‘थिएटर ऐक्शन ग्रुप' का हिस्सा रहे. आज वे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और सफल सितारों में शुमार हैं.
शबाना आजमी
महान अभिनेत्रियों की बात हो और शबाना आजमी का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं शबाना न केवल फिल्मों में, बल्कि थिएटर में भी उतनी ही प्रभावशाली हैं. सफेद कुंडली, तुम्हारी अमृता, और ए डॉल्स हाउस जैसी नाटकों में उनका काम यादगार है.
शर्मन जोशी
शर्मन जोशी थिएटर पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता अरविंद जोशी एक मशहूर थिएटर और फिल्म कलाकार थे. शर्मन ने शुरुआत में थिएटर को अपनी कला निखारने का माध्यम बनाया और आगे चलकर धोल, गोलमाल, स्टाइल, रंग दे बसंती, लाइफ इन ए मेट्रो, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई.
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. दिल्ली में कॉलेज के दौरान उन्होंने थिएटर का रुख किया. NSD से चयन ना होने के बावजूद, उन्होंने बैरी जॉन के सहयोग से थिएटर से अपनी यात्रा शुरू की और आज वह भारत के सबसे दमदार और बहुमुखी अभिनेताओं में गिने जाते हैं.
पंकज त्रिपाठी
NSD से अपनी कला को निखारने के बाद पंकज त्रिपाठी आज के समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर और मिर्ज़ापुर जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
NSD से निकले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लम्बे समय तक थिएटर में अपने अभिनय को धार दी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सौरभ शुक्ला और मनोज बाजपेयी के साथ साक्षी थिएटर ग्रुप में काम किया. आज वे अभिनय की दुनिया के सबसे सम्मानित नामों में शामिल हैं.
परेश रावल
नरसी मोनजी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान परेश रावल विभिन्न भाषाओं में नाटकों में हिस्सा लेते थे. वह प्रिथ्वी थिएटर के नियमित कलाकार रहे. खेलैया, डियर फादर जैसे नाटकों में उनका काम बेहद सराहा गया है.
यह भी पढ़ें : Tisca Chopra Exclusive: 'मैं फिल्में खुद डायरेक्ट करूंगी और उनमें ही एक्टिंग करूंगी..', ऐसा क्यों कहा?