विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

Bollywood News: Zeenat Aman ने करवाई आंख की सर्जरी, इस गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित

जीनत अमान ने अस्पताल से फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में जीनत अमान ने  इंडस्ट्री के सारे एक्टर्स को शुक्रिया कहा.

Read Time: 4 min
Bollywood News: Zeenat Aman ने करवाई आंख की सर्जरी, इस गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित
Zeenat Aman ने करवाई आंख की सर्जरी

Zeenat Aman News : बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अक्सर अपनी बातें फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करती रहती हैं. वह प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. अभी हाल ही में जीनत से जुड़ी एक खबर सामने आई है. जीनत को 40 साल पहले आंख के पास चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनको देखने में काफी परेशानी होती थी. अब उन्होंने अपनी आंख का ऑपरेशन करवा लिया है. यह खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

यह भी पढ़ें : Jhalak Dikhhla Jaa 11: क्यों 'झलक दिखला जा' के मंच पर भावुक हुई तनीषा मुखर्जी, जानें वजह

फैंस के साथ किया शेयर

जीनत अमान ने अस्पताल से फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में जीनत अमान ने इंडस्ट्री के सारे एक्टर्स को शुक्रिया कहा, जिन्होंने उनकी आंख की चोट के बारे में जानने के बाद भी उनके साथ काम किया. जीनत ने लिखा, 'पिछले 40 साल से मेरे साथ कमरे में एक हाथी रहता है, इस हाथी को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है. मुझे पीटोसिस नाम की एक बीमारी है जो काफी समय पहले लगी चोट का नतीजा है. जिससे मेरी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां डैमेज हो गई थीं. इन सालों में इसके कारण मेरी पलकें और भी अधिक झुक गईं और कुछ साल पहले यह इतना ज्यादा हो गया कि मुझे दिखने में दिक्कत होने लगी.' 

जीनत ने आगे कहा, 'जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर आधारित होता है, तो उसमें थोड़ा सा बदलाव लाना मुश्किल होता है. मैं इस बारे में जानती हूं कि इस पीटोसिस ने मेरे मौकों को सीमित कर दिया और मुझे अवांछित ध्यान का विषय बना दिया. लेकिन गपशप, टिप्पणियों और सवालों के बावजूद, मुझे कभी भी इससे कम महसूस नहीं हुआ. इससे मदद मिली कि हमेशा कुछ दिग्गज लोग मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने अब भी मेरे साथ काम करना चुना.'

पहले से साफ हो गया विजन

जीनत में यह भी लिखा, 'ऑपरेशन के दिन मेरा शरीर बर्फ के जैसा ठंडा हो गया था. जहान ने मेरे माथे पर किस किया और मुझे ऑपरेशन थिएटर तक छोड़ा, जहां मुझे मेडिकल टीम को सौंप दिया गया. करीब 1 घंटे बाद मैं पाइरेट की तरह बाहर आई, मेरी आंख पर पैच था. रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा विजन अब पहले से बहुत साफ हो गया है.'

पीटोसिस है क्या ?

पीटोसिस वह बीमारी है, जो बच्चों या व्यस्कों दोनों में से किसी को भी हो सकती है. इसमें पलक केवल थोड़ी सी ही झुक सकती है या तो इतनी अधिक झुक जाएगी की आंखों की पूरी पुतली को ढक सकती है. यह एक आंख या दोनों आंखों को भी प्रभावित कर सकती है. पीटोसिस मांसपेशियां की कमजोरी के कारण भी हो सकता है, जो आपकी पलक को ऊपर उठाती हैं या पलक की त्वचा ढीली हो जाती है. यह बीमारी जन्म के समय या तो बढ़ती उम्र की सामान्य प्रक्रिया के कारण भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra की फिल्म 'योद्धा' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close