
Yodha Film Release Date: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा (Yodha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह (Shershaah) राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है, जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा साल 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में मेकर्स ने चली अपनी चाल, चौथे हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
इस दिन रिलीज होगी फिल्म "योद्धा"
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा की नई रिलीज डेट की जानकारी दी है. सिद्धार्थ ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो सोल्जर के अवतार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'एक्शन और रोमांच से भरपूर टचडाउन के लिए हो जाइये तैयार. अपनी सीट बेल्ट बांध लें, योद्धा 15 मार्च 2024 को उतरेगा'
कई बार बदल चुकी है रिलीज डेट
बता दें कि फिल्म योद्धा सबसे पहले नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर 7 जुलाई किया गया, लेकिन फिल्म इस डेट में रिलीज नहीं हो सकी और एक बार फिर इसकी डेट चेंज कर दी गई. हालांकि डेट में बदलाव के बाद ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है, लेकिन एक बार फिर इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया. अब ये फिल्म फाइनली 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म प्लेन हाईजैक पर आधारित है. फिल्म योद्धा, करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशी खन्ना (Rashi Khanna) भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें : Bollywood News: Virat Kohli ने फिल्म Jawan के गाने 'चलेया' पर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो