Indian Content On Netflix : नेटफ्लिक्स ने बीते दिनों अपना व्यूअरशिप डाटा जारी कर दिया है. वहीं नेटफ्लिक्स ने अपनी एक अधिकारी रिपोर्ट ''व्हाट वी वॉचेड'' : अ नेटफ्लिक्स इंगेजमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहे कंटेंट की व्यूअरशिप का डाटा बताया गया है. यह डाटा जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक का है. इस रिपोर्ट में ऐसे कंटेंट हैं, जिन्हें जनवरी से लेकर जून 2023 तक नेटफ्लिक्स पर 5000 से अधिक बार देखा गया है. नेटफ्लिक्स पर जो टॉप इंडियन कंटेंट हैं, उनकी लिस्ट हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: NDTV से बोले सौरभ सचदेवा- Animal पार्ट-2 में मुझे जरूर होना चाहिए!
यह हैं नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 इंडियन कंटेंट
राणा नायडू (Rana Naidu)
सीरीज राणा नायडू इंडियन कंटेंट के मामले में नंबर वन पर है. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 336 रही है. इस सीरीज में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के अलावा सुरवीन चावला (Surveen chawla) भी अहम कैरेक्टर में नजर आयी थीं.
चोर निकल कर भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
इस फिल्म का कंटेंट ओवरऑल 401 रैंकिंग पर रहा. इस फिल्म में सनी कौशल (Sunny Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) लीड रोल में नजर आए थे. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी.
मिशन मजनू (Mission Majnu)
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अहम कैरेक्टर में नजर आए थे. यह फिल्म एक भारतीय रो एजेंट पर आधारित है. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 599 रही है.
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway)
इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अहम कैरेक्टर में नजर आयी थीं. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 651 रही है.
क्लास (Class)
इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 724 रही है.
तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)
इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में नजर आए थे. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 762 रही है.
शहजादा (Shehzada)
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में नजर आए थे. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 840 रही है.
स्कूप (Scoop)
इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 1248 रही है. यह सीरीज में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अहम करैक्टर में नजर आयी थीं.
एन एक्शन हीरो (An Action Hero)
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लीड रोल में नजर आए थे. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 1381 रही है.
गुमराह (Gumrah)
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) अहम कैरेक्टर में नजर आए थे. इस कंटेंट की ओवरऑल रैंकिंग 1437 रही है.
यह भी पढ़ें : Dunki Movie : 12 महीनों में तीसरी बार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख, वीडियो हुआ वायरल