Sachin Chandwade Suicide: OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘जामताड़ा 2' से पहचान बनाने वाले युवा मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने मात्र 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. उनका अचानक यूं दुनिया छोड़ देना न सिर्फ मराठी इंडस्ट्री बल्कि हिंदी ऑडियंस को भी गहरे सदमे में डाल गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन ने जलगांव जिले के परोला में स्थित उनके घर में फंदा लगाकर उस पर लटक गया. 23 अक्टूबर को उनके परिवार वालों ने उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया. हालत नाजुक होने पर उन्हें धुले शिफ्ट किया गया, लेकिन 24 अक्टूबर रात करीब 1:30 बजे उनकी मौत हो गई.
अभिनय के साथ-साथ आईटी प्रोफेशनल भी थे सचिन
कम लोग जानते हैं कि सचिन सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे. वह पुणे के एक आईटी पार्क में नौकरी करते थे और साथ ही अभिनय के अपने सपने को भी जी रहे थे. परिवार और दोस्त बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें परफॉर्म करना पसंद था और वे बेहद जिंदादिल इंसान थे.
जामताड़ा 2 से मिला नाम
जामताड़ा 2, नेटफ्लिक्स पर आई मशहूर वेब सीरीज ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' का सीक्वल है. इस क्राइम ड्रामा में सचिन ने एक अहम किरदार निभाया था. फिशिंग गैंग पर आधारित इस कहानी ने दर्शकों का दिल जीता और सचिन की स्क्रीन प्रेज़ेंस को खूब सराहा गया.
कारण अभी तक साफ नहीं
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सचिन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. परोला पुलिस ने फिलहाल ‘दुर्घटनावश मृत्यु' का मामला दर्ज किया है. परिवार और ‘असुरवन' वेब सीरीज के मेकर्स ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- ₹1.25 करोड़ की चोरी का 24 घंटे में खुलासा! पुलिस ने बरामद की पूरी रकम, आरोपी धार से गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट
सचिन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपनी आने वाली मराठी फिल्म, असुरवन के बारे में की थी. सचिन रामचंद्र मंगो द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में वे सोमा का किरदार निभाने वाले थे. यह पोस्ट पांच दिन पहले की है. सचिन ने अपने सह-कलाकारों पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के मोशन पोस्टर भी पोस्ट किए थे.
ये भी पढ़ें- नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से