Salaar First Show : एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार: पार्ट 1-सीजफायर, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. प्रभास के फैंस इस फिल्म का जब से इंतजार कर रहे हैं, तब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है. सालार पार्ट वन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. वह खबर है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Sohail Khan Birthday Special : जब सोहेल खान ने सुबह-सुबह किया अपने पापा सलीम खान को फोन
ओपनिंग वीकेंड पर प्रभास के फैंस के लिए तोहफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सालार के ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म को सुबह 1 बजे और 4 बजे दिखाया जाएगा. इस प्लान को तेलंगाना सरकार ने हरी झंडी भी दे दी है. तेलंगाना सरकार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें फिल्म के सुबह 1 बजे और 4 बजे वाले शो को मंजूरी दे दी है.
तेलंगाना सरकार ने फिल्म सालार को लेकर फैसला किया है. जिसमें सरकार ने इस फिल्म की जल्दी स्क्रीनिंग की इजाजत दी है और मल्टीप्लेक्स के टिकट्स के दाम में 100 रुपये बढ़ाने को कहा है. बता दें, स्टेटमेंट में कहा गया है कि सरकार ने 22 दिसंबर को फिल्म सालार के लिए सुबह 1 बजे और 4 बजे के लिए 6 शोज की परमिशन दे दी है. साथ ही इसके रेट्स में भी इजाफा करने को कहा गया है, वहीं 65 रुपये सिंगल स्क्रींस और मल्टीप्लेक्स में 100 रुपये बढ़ाने की बात कही है.