
Vicky Kaushal Romance With Tripti Dimri : एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फिल्म एनिमल (Animal) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में तृप्ति ने भले ही 10 मिनट का किरदार निभाया हो, लेकिन फिल्म में उनकी रणबीर कपूर के साथ केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आयी है. फिल्म एनिमल करने के बाद तृप्ति बॉलीवुड में एक चर्चा का विषय बन चुकी हैं. बता दें तृप्ति जल्दी ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह फिल्म के बारे में हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में पहुंचे आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर
तृप्ति-विक्की के गाने की फोटोज हो रही हैं वायरल
तृप्ति और विक्की एक रोम कॉम फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम मेरे महबूब मेरे सनम (Mere Mehboob Mere Sanam) है. इस फिल्म को आनंद तिवारी (Anand Tiwari) डायरेक्ट कर रहे हैं. बीते साल यह दोनों क्रोएशिया में थे, जहां उन्होंने फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाना शूट किया था. इस गाने की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
यह फिल्म अगले साल फरवरी 2024 में रिलीज होने जा रही है. जिस गाने की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उस गाने को फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया है.
विक्की और तृप्ति का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम के अलावा डंकी (Dunky) में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं तृप्ति की बात करें तो तृप्ति विक्की विद्या का वह वाला वीडियो (Vicky Vidhya Ka Woh Wala Video) में जल्द नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : विराट-अनुष्का ने ऐसे सेलिब्रेट की अपनी छठवीं एनिवर्सरी, देखिए फोटो