विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

Bollywood News : आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, जानें ये वेब सीरीज कब होने जा रही हैं रिलीज?

OTT Platform Series : मिर्जापुर सीजन 2 खत्म होने के बाद अब दर्शकों के बीच मिर्जापुर सीजन 3 आने वाला है. जिसमें कालीन भैया और गुड्डू के बीच पावर डायनेमिक्स को दिखाया जाएगा.

Bollywood News : आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, जानें ये वेब सीरीज कब होने जा रही हैं रिलीज?

OTT Platform Series : एक तरफ महारानी 3 (Maharani 3) और पंचायत 3 (Panchayat 3) जैसी सीरीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ऐसी कई और सीरीज हैं, जिन्होंने दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. जिसमें आश्रम 4 (Aashram 4), मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) जैसी कई सीरीज के नाम शामिल हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपकी ये पसंदीदा वेब सीरीज कब आप लोगों के बीच में आने वाली हैं.

ये भी पढ़े: NDTV Interview : 'दंगे' की स्टार कास्ट हर्षवर्धन, निकिता ने बताया मूवी में क्या दंगा होने वाला है?

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) 

मिर्जापुर सीजन 2 खत्म होने के बाद अब दर्शकों के बीच मिर्जापुर सीजन 3 आने वाला है. जिसमें कालीन भैया और गुड्डू के बीच पावर डायनेमिक्स को दिखाया जाएगा. वहीं दोनों आमने-सामने होंगे. बता दें, यह सीरीज मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है.

महारानी 3 (Maharani 3) 

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की सीरीज महारानी का तीसरा पार्ट 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (OTT Platform Sony Liv) पर रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आश्रम 4 (Aashram 4) 

एमएक्स प्लेयर (MX Player) की लोकप्रिय सीरीज आश्रम (Aashram) का चौथा पार्ट भी जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज का चौथा पार्ट इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है,

पंचायत 3 (Panchayat 3) 

पंचायत सीरीज का तीसरा पार्ट पंचायत 3 जल्द दर्शकों के बीच में आने वाला है. सूत्रों से खबर मिली है कि इस सीरीज का तीसरा पार्ट मार्च के मध्य में रिलीज किया जा सकता है. इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स होंगे.

सनफ्लावर 2 (Sunflower 2) 

सीरीज सनफ्लावर 2 भी 1 मार्च को जी5 (Zee5) पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इस सीरीज में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की एंट्री हुई है.

ये भी पढ़े: Films-Web Series released on OTT: आज ओटीटी पर रिलीज होगी 10 फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close