
Ram Mandir Ceremony 2024 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इस समारोह में देश दुनिया के करीब 7000 वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ ने रोम में किया था कियारा से प्यार का इजहार, एक्ट्रेस का ऐसा था रिएक्शनइन हस्तियों को मिला है निमंत्रण
इस समारोह में शामिल होने के लिए कई हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है. जिसमें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam Adani), रतन टाटा (Ratan Tata) समेत 3000 वीवीआईपी लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) योग गुरु रामदेव (Ramdev) का नाम भी इसमें शामिल है. ट्रस्ट ने पूरे देश भर से 4000 संतों को निमंत्रण भेजा है.
इन कलाकारों को भेजा गया है निमंत्रण
एक रिपोर्ट के अनुसार श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस समारोह में बॉलीवुड के एक्टर्स को भी आमंत्रित किया है, जिसमें मशहूर टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल (Arun Govil) माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें :Bollywood News : शादी के एक दिन पहले विक्की ने किया था कैटरीना कैफ को प्रपोज