Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर इन दिनों जमकर लड़ाई देखने को मिल रहा है. घर के मेहमान आए दिन एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच अनबन देखने को मिल रही है. जिसको लेकर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को फटकार लगाते हुए भी नजर आए.
सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को दी थैरेपी
दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ कंटेस्टेंट्स को थैरेपी रूम में बुलाया और फिर उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता लोखंडे से उनकी गेम पर चर्चा की. सलमान खान ने बताया कि वह पूरे दिन सिर्फ विक्की विक्की करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान सलमान ने उन्हें एक सिचुएशन बताई, जिसमें विक्की जैन शो की ट्रॉफी जीत रहे हैं और वो हार गईं.
हालांकि सलमान खान के इस बात पर अंकिता लोखंडे ने कहा, 'नहीं... ट्रॉफी तो मैं भी जीतना चाहती हूं.' अंकिता ने कहा, 'मैं विक्की के लिए खुश हूं. वो बहुत जल्दी लोगों में घुल मिल जाता है, लेकिन मुझे कभी-कभी उसका यही नेचर पसंद नहीं आता. वो जब दोस्तों से मिलता है, तो मुझे भूल जाता है.अब जब उसे पॉपुलैरिटी मिल गई है, तो मुझे लग रहा है कि बस कर कितना लेगा. इस दौरान सलमान खान उन्हें समझाते हुए नजर आते हैं और कहते हैं- ठीक है ये ह्यूमन नेचर है. जब एक जीतता है तो दूसरे को थोड़ी सी परेशानी होती है.
You were absolutely right @KhabriBossLady , #AnkitaLokhande came to #BiggBoss17 show just to fulfill the dream of her pati #VickyJain pic.twitter.com/BjnUfYEq80
— Uma Devi (@Avantikag23) November 17, 2023
It's #AnkitaLokhande, she's the problem in their relationship. She needs more attention, she don't want her husband to do well in the show so that she can shine in the season.
— Fizzzzz 💫 (@ImSfizzaa) November 17, 2023
She's insecure of her own husband. Such a pathetic lady!!
Accept it or not!!#VickyJain >>>>… pic.twitter.com/AqA4m2JBey
#AnkitaLokhande is so insecure and jealous. She should be happy for vicky but nah. She brought vicky to #BB17 just to use his brain. Puppet bana ky rakhna tha pati ko but Vicky is not doing that iss liye dekha nhi jaraha Ankita sy.
— N✨ (@Malik5Nina) November 17, 2023
#VickyJain deserves better. #BiggBoss17
Forget #AnkitaLokhande didi being insecure of other contestants she is a kind of women who is insecure of her own husband.
— Jaanu (@jahnavi__jaanu) November 17, 2023
I mean I haven't sen such contestant who is insecure of better-half/lover in the show BB.
As a player #VickyBhaiya >>>>#BiggBoss17 #MannaraChopra
ट्रोलर्स के निशाने आई अंकिता लोखंडे
थैरेपी रूप में सलमान खान (Salman Khan) ने अंकिता से सीधा सवाल पूछा कि ‘क्या आप अपने पति से शो में उनको मिल रही अटेंशन और पॉपुलैरिटी से जैलस फील कर रही हैं?' भाईजान की बात सुनकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हंसते हुए कहा कि शायद ऐसा है.
ये भी पढ़े: Bollywood : प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्टर को बेचा मुंबई वाला घर, जानिए कितनी मिली कीमत?
हालांकि अंकिता अपने इस एक कंफेशन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अंकिता दीदी दूसरे कंटेस्टेंट्स से क्या इनसिक्योर होंगी वो तो अपने खुद के हसबैंड से जल रही हैं.' तो वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘अंकिता लोखंडे बहुत इनसिक्योर और जैलेस है. उसे अपने पति के लिए खुश होना चाहिए, लेकिन नहीं. वो पहले ही बता चुकी है कि वो शो में विक्की को खुद के लिए लाई थी. कठपुतली बना कर रखना चाहती थी, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर रहा है तो अंकिता से देखा नहीं जा रहा है.'
ये भी पढ़े:Tiger 3 के स्टेज में सलमान ने इमरान के साथ कुछ ऐसा किया जिससे नहीं रुकेगी हंसी, देखिए यहां