Ashutosh Rana Film: आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और अभिनेत्री नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) अपनी आने वाली फिल्म ‘वन टू चा चा चा' के साथ देशभर के दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म कॉमेडी, अफरातफरी और किरदारों से भरपूर मनोरंजन का जबरदस्त पैकेज है. एक पैन-इंडिया कॉमेडी के रूप में तैयार की गई यह फिल्म क्षेत्रीय रंग और सार्वभौमिक हास्य का बेहतरीन मेल पेश करती है, जिससे यह भाषा और संस्कृति की सीमाओं से परे दर्शकों से जुड़ती है. विभिन्न इंडस्ट्रीज में बेखौफ और अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाने वाली नायरा बनर्जी इस बार एक बिल्कुल नए, चटपटे और अनोखे अंदाज में नजर आएंगी. जहां वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेसिव हरकतों और खास देसी चार्म से दर्शकों का दिल जीतेंगी.
किरदारों और दमदार देसी फ्लेवर
सिर्फ एक आकर्षक नाम भर नहीं, ‘वन टू चा चा चा' सिचुएशनल कॉमेडी, अजीबो-गरीब किरदारों और दमदार देसी फ्लेवर से भरी एक जबरदस्त लाफ्टर राइड का वादा करती है, जो भारत की विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में हर जगह असर छोड़ती है. फिल्म के केंद्र में है नायरा बनर्जी का किरदार तेज-तर्रार, प्यारा, अनप्रेडिक्टेबल और बिल्कुल नजरअंदाज न किया जा सकने वाला, जिसे मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक के दर्शकों से जुड़ने के लिए खास तौर पर गढ़ा गया है. फिल्म में नायरा बनर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है और बिना किसी फिल्टर के अपनी बात कहती है. उनका बेबाक बिहारी लहजा सिर्फ एक विशेषता नहीं, बल्कि किरदार की पहचान है, जो हर सिचुएशन में हास्य और प्रामाणिकता की परतें जोड़ता है. भले ही किरदार किसी खास क्षेत्र से जुड़ा हो, लेकिन उसकी भावनाएं, उथल-पुथल और कॉमिक रिएक्शंस पूरी तरह यूनिवर्सल हैं, जिससे फिल्म का हास्य पैन-इंडिया दर्शकों के लिए सहज और सुलभ बनता है. रोजमर्रा की परिस्थितियों, गलतफहमियों और बढ़ा-चढ़ाकर दिए गए रिएक्शंस से उपजी कॉमेडी हर भाषा में रिलेटेबल और मजेदार लगती है.
हाव-भाव को कहानी कहने
नायरा बनर्जी की परफॉर्मेंस को खास बनाता है उनका अपने हाव-भाव को कहानी कहने के जरिया के रूप में इस्तेमाल करना. इस प्रोजेक्ट की खासियत है नायरा बनर्जी की दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के साथ साझेदारी. भारतीय सिनेमा में सम्मानित नाम आशुतोष राणा की गंभीर और अनुभवी स्क्रीन प्रेजेंस, न्यर्रा की चुलबुली कॉमिक एनर्जी के साथ एक दिलचस्प कॉन्ट्रास्ट बनाती है. दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री को फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक बताया जा रहा है, जो भावनाओं, हास्य और मास अपील का शानदार संतुलन पेश करती है. जो किसी भी पैन-इंडिया रिलीज के लिए बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें : ए.आर. रहमान के जन्मदिन पर टीम 'पेड्डी' का खास संदेश, फिल्म के म्यूजिक को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट