विज्ञापन

ए.आर. रहमान के जन्मदिन पर टीम 'पेड्डी' का खास संदेश, फिल्म के म्यूजिक को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट

A.R Rehman Birthday: बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पेड्डी में राम चरण टाइटल रोल में नजर आएंगे. उनके साथ शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं.

ए.आर. रहमान के जन्मदिन पर टीम 'पेड्डी' का खास संदेश, फिल्म के म्यूजिक को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
bollywood news

A.R Rehman Birthday: फिल्म पेड्डी (Peddi) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान (A.R Rehman) को उनके जन्मदिन पर दिल से बधाई दी. ‘इसाई पुयाल' के नाम से मशहूर रहमान को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ टीम ने फिल्म के आने वाले म्यूजिक एल्बम को लेकर भी उत्सुकता बढ़ाई. इस खास मौके पर शेयर किए गए पोस्ट में न सिर्फ रहमान की शानदार विरासत को सेलिब्रेट किया गया, बल्कि दर्शकों को मिलने वाले दमदार संगीत की भी हल्की झलक दी गई.

कैप्शन में ये लिखा

कैप्शन में लिखा है कि पेड्डी की टीम की तरफ से ए.आर रहमान सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमें भरोसा है कि फिल्म का एल्बम उनके शानदार करियर के बेहतरीन एल्बम्स में से एक होगा. चिकिरी-चिकिरी तो शुरुआत है. अगले सिंगल में उनके जादू का इंतजार कीजिए. फिल्म 27 मार्च 2026 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने जा रही है. पहला सिंगल ‘चिकिरी-चिकिरी' पहले ही म्यूजिक लवर्स के बीच काफी उत्साह पैदा कर चुका है. लोग इसके नए अंदाज और ए.आर. रहमान के खास म्यूजिक टच की खूब तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में टीम का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, इसी वजह से आने वाले गानों को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

राम चरण नजर आएंगे

बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पेड्डी में राम चरण टाइटल रोल में नजर आएंगे. उनके साथ शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं. वेंकट सतीश किलारु के बैनर वृद्धि सिनेमा के तहत और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर बनी यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है. बता दें, आज ए.आर.रहमान को जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस के अलावा काफी सेलिब्रिटीज भी उनको बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी ए.आर रहमान को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें : 'आसुर', 'रक्तांचल' और उससे आगे: सबसे लोकप्रिय क्राइम ड्रामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close