
Akshay Kumar's 58th Birthday: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम उन दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, आज के समय जिनकी फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी तादात पर है. अगर बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल की बात करें तो इसमें सबसे पहले नाम अक्षय कुमार और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का आता है. क्योंकि ये दोनों एक साथ काफी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अक्षय कुमार के 58वें जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी 34 साल के फिल्मी करियर से जुड़ा एक कोलाज शेयर किया है.
कैप्शन में ये कहा
सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें अक्षय कुमार बहुत ही आत्मविश्वासी और सादगी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदार भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 58 साल का जीवन, 34 साल का करियर, 150 से ज्यादा फिल्में. यह सफर मैंने अकेले तय नहीं किया, जो भी दर्शक थिएटर में टिकट खरीद कर गया, जिसने कभी मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया या मेरे लिए दुआएं की. ये सभी मेरे इस सफर का हिस्सेदार हैं. मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं, जय महाकाल. इसके अलावा रितेश देशमुख ने भी पोस्ट शेयर किया और अक्षय कुमार को अपना सबसे अच्छा प्यारा दोस्त बताया. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं.
इन फिल्मों में साथ नजर आए
अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार 'हाउसफुल 5' में नजर आए. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही. अक्षय कुमार 'हाउसफुल 1', 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', समेत 'हाउसफुल 5' में भी एक साथ नजर आ चुके हैं. इन दोनों की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई . आज के समय अक्षय कुमार और रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर्स के साथ-साथ काफी अच्छे मित्र भी हैं.
यह भी पढ़ें : '120 बहादुर' टीम ने रेजांग ला के असली वीरों से की खास मुलाकात