
Kantara: Chapter 1: स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर पीवीआर-इनॉक्स (PVR INOX) अपने लोगो में कंतारा के मशहूर फायर एलिमेंट्स को जोड़ रहा है, जो कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) के लिए एक जबरदस्त शुरुआत है. पीवीआर-इनॉक्स भारत का सबसे बड़ा और प्रीमियम सिनेमा चैनल, होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर मूवी देखने के अनुभव को नए तरीके और बड़े स्तर पर पेश कर रहा है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
डिजिटल तकनीक की मदद
नए प्रोजेक्शन सिस्टम और डिजिटल तकनीक की मदद से यह विज़ुअल कंतारा की ताकत और संस्कृति को दिखाता है, और साथ ही यह बताता है कि नई सिनेमा तकनीक किसी भी ब्रांड को एक मजेदार और असरदार कहानी में बदल सकती है. यह लोगो सभी पीवीआर-इनॉक्स थिएटर्स में बड़े पर्दे पर दिखेगा, दर्शकों को साल के सबसे बड़े सिनेमाई इवेंट में देखने से पहले रोमांचित करेगा और आने वाली फिल्म का माहौल बनाएगा. पीवीआर-इनॉक्स के गौतम दत्ता ने कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह एक भावना है जो पूरे देश को जोड़ती है. पीवीआर-इनॉक्स में हम हमेशा बड़े और खास अनुभव बनाने की कोशिश करते हैं जो स्क्रीन से आगे जाते हैं. कंतारा की ऊर्जा को अपने आइकॉनिक लोगो में शामिल करके, हम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक कहानियों का सम्मान कर रहे हैं और यह दिखा रहे हैं कि फिल्मों का जश्न कैसे मनाया जा सकता है. यह सिर्फ लोगो बदलना नहीं है, यह दर्शकों को एक यादगार कहानी के अनुभव में कदम रखने का न्योता है.
भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन
होम्बले फिल्म्स, ने कहा कि हमें गर्व है कि भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, जिसका दुनिया भर में सबसे बड़ा दर्शक जुड़ाव है, कंतारा को इस खास तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला किया. यह सच में एक खास आइडिया है और भारत की समृद्ध संस्कृति का जश्न है. यह बहुत गर्व की बात है जब आप उन कहानियों का जश्न मना सकते हैं जिन पर आप सच में विश्वास करते हैं, और वो भी पीवीआर-इनॉक्स जैसे बड़े पार्टनर के साथ. इसके साथ, दुनिया उन कहानियों को अपनाएगी जो हमारी संस्कृति में गहराई से जुड़ी हैं.
यह भी पढ़ें : 'कुली' हुई रिलीज, सिनेमाघरों के बाहर दिखी दर्शकों की भीड़