विज्ञापन

Arjun Kapoor: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अर्जुन कपूर के फैंस, एक्टर ने दी सलाह

Arjun Kapoor Latest: हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि एक शख्स उनका मैनेजर बनकर लोगों से ठगी कर रहा है.

Arjun Kapoor: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अर्जुन कपूर के फैंस, एक्टर ने दी सलाह
Arjun Kapoor Latest

Arjun Kapoor Latest: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इस साल उनकी रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में उनका परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी पसंद आया. जहां यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रही. बता दें, अर्जुन कपूर के फैंस के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. आखिर यह पूरा मामला है क्या चलिए आपको बताते हैं.

अर्जुन कपूर ने ये कहा

हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि एक शख्स उनका मैनेजर बनकर लोगों से ठगी कर रहा है. वह अर्जुन कपूर से उनको मिलवाने के लिए पैसे वसूल रहा है. अर्जुन कपूर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने फैंस के बीच उस अकाउंट का खुलासा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुझे पता चला है कि एक रेंडम अकाउंट लोगों से संपर्क कर रहा है और खुद को मेरा मैनेजर बता रहा है. वह लोगों को मुझसे जोड़ने की बात भी कह रहा है. प्लीज ध्यान रखें कि यह मैसेज असली नहीं है और मेरा इसमें कोई लेना-देना ही नहीं है. मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई व्यक्ति ऐसे लिंक पर क्लिक करे या पर्सनल डिटेल शेयर करे, सुरक्षित रहें और सतर्क रहें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: taken from social media

मलाइका अरोड़ा को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे

अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे. जहां इन दोनों के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते थे. अब यह कपल एक दूसरे से अलग हो चुका है. इस बात की जानकारी बीते दिनों अर्जुन कपूर ने एक इवेंट में दी थी.

ये भी पढ़ें : Bollywood News: जब सोनू सूद को मिला था CM और Deputy CM बनने का ऑफर, खुद किया खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close