Sonu Sood: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपना जलवा दिखाने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की जिंदगी पूरी तरीके से बदल चुकी है. उन्होंने कोविड काल में तमाम प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी. इसके बाद लोगों ने एक्टर को अपना मसीहा मान लिया था. सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद की काफी तारीफें हुई थीं. हाल ही में सोनू ने कोविड काल को याद करते हुए ऐसी बात बताई है. जिसको सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
सोनू सूद ने किया खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर के अलावा उन्होंने काफी कुछ खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला था जो कि उन्होंने बनने से मना कर दिया. जिसके बाद उनसे कहा गया था कि आप डिप्टी सीएम तो बन जाओ और वह काफी बड़े लोग थे. इसके अलावा उनके साथ राज्यसभा में जाने को लेकर बात भी हुई थी. उन्होने बताया कि मुझसे कहा था कि तुम राज्यसभा की मेंबरशिप ले लो. बस हमें ज्वाइन कर लो.
जब मिला था सीएम बनने का ऑफर
सोनू सूद ने आगे बात करते हुए कहा कि जब आप फेमस हो जाते हैं तो आप बड़े बन जाते हैं. लेकिन यह भी सच है कि लंबे एटीट्यूड में ऑक्सीजन लेवल कम होता है. उन दिनों मुझसे किसी ने कहा था कि इतने बड़े लोग तुम्हें सीएम और डिप्टी सीएम का ऑफर दे रहे हैं. लेकिन तुम मना क्यों कर रहे हो. इंडस्ट्री में न जाने कितने लोग इस चीज का सपना देखते हैं. अगर सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फतेह (Fateh) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : Ujjain : महाकाल के दर पर भक्ति में लीन हुए बी प्राक, अंगवस्त्रम ओढ़ कर बोले - जय श्री महाकाल