
Poonam Dhillon: एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) 80 के दशक की वो एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को मात दे दी थी. बता दें, आज के समय भी पूनम ढिल्लों के फैंस काफी लंबी तादाद में हैं. जहां पूनम ढिल्लों काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. पूनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपनी पल-पल की जानकारी देती रहती हैं. पूनम ढिल्लों ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) और फारुख शेख (Farooq Shaikh) जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार उन्होंने सुनील दत्त के बारे में ऐसी बात कह दी थी, जिसको लेकर वह काफी चर्चाओं में रही थीं.
ऑन स्क्रीन पिता से करना चाहती थीं शादी
पूनम ढिल्लों ने अपने फिल्मी करियर में कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया. उनको फिल्म लैला से सुनील दत्त के साथ काम करने का मौका मिला. जहां इस फिल्म में सुनील दत्त ने पूनम के पिता का किरदार निभाया था. रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने एक मजेदार घटना को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मजाक में सुनील दत्त से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी थी. उनसे कहा था कि अगर आप जवान होते तो मैं आपसे शादी करना चाहती. पूनम ढिल्लों ने साल 1988 में फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी. जिसके 9 साल बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था. अब पूनम ढिल्लों दो बच्चों की मां हैं.
इन फिल्मों में आईं नजर
वैसे तो पूनम ढिल्लों ने साल 1978 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. जिसके बाद यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी. अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने त्रिशूल, तेरी मेहरबानियां और कर्मा जैसी हिट फिल्मों में काम किया. जहां फिल्में करने के बाद पूनम ढिल्लों कुछ टेलिविजन सीरियल्स में भी नजर आईं. जहां उनको अपने किरदार को लेकर काफी तारीफें भी मिली. अब दर्शक पूनम ढिल्लों को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं.
ये भी पढ़ें : सलमान खान फैंस के साथ मनाएंगे ईद, खास तरीके से भेजा इन्वाइट