
Anurag Kashyap: अमेजन स्टुडियो (Amazon Studios) ने अपनी आने वाली थियेटर रिलीज निशानची (Nishaanchi) के ट्रेलर के साथ सिनेमाप्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर फिल्म की हाई-ऑक्टेन कहानी की झलक दिखाता है, जिसमें धमाकेदार सीक्वेंस और तेज-तर्रार ह्यूमर का तड़का है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के अनोखे फिल्ममेकिंग स्टाइल को बरकरार रखते हुए यह फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे के दमदार डेब्यू को भी पेश करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक दिलचस्प और मजेदार कनेक्शन भी छुपा हुआ है.
अनुराग कश्यप का असली निकनेम
दरअसल, अनुराग कश्यप का असली निकनेम है 'रिंकू' और संयोग से फिल्म में वेदिका पिंटो का किरदार भी रिंकू ही है. शूटिंग के दौरान जब भी कोई 'रिंकू' कहता, तो सेट पर अनुराग कश्यप और वेदिका दोनों एक साथ पलटकर देखते थे, जिससे पूरी टीम हंसी में लोटपोट हो जाती थी. इसके अलावा, फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे का जबरदस्त डबल रोल देखने को मिलेगा. उनके साथ फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, और कुमुद मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'निशानची' का अनुराग कश्यप ने निर्देशन किया है और इसे प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल, और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है. फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने किया है.
फिल्म में क्या होगा खास
इस फिल्म की बात करें तो इसमें दो सगे भाइयों की कहानी बताई जाएगी. जो अलग-अलग दिशाओं में काम करते हैं और उनकी किस्मत उनका फैसला करती है. बता दें, अनुराग कश्यप हमेशा से ही एक्शन थ्रिलर फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं. दर्शकों को उनकी फिल्म बनाने का तरीका भी काफी पसंद आता है. अब अनुराग कश्यप को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अनुराग कश्यप ने काफी लंबे समय बाद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोरों-शोरों से कर रहे हैं. तो तैयार हो जाइए गोलियों, गद्दारी और भाईचारे की कहानी देखने के लिए 19 सितंबर से सिर्फ सिनेमाघरों में.
ये भी पढ़ें- 'बागी 4' के कलेक्शन में आई गिरावट, 'द बंगाल फाइल्स' के कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी