
Bollywood news: बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में बागी 4 (Baaghi 4) और द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इन फिल्मों का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया, तब से इन फिल्मों को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे. जहां इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन से ज्यादा हो गए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा है.
'बागी 4' का अभी तक का कलेक्शन
अगर 'बागी 4' के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही काफी लोकप्रिय हो गई थी. जहां दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थी. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म की थोड़ी सी रफ्तार कम हो गई. दूसरे दिन कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन रहा. वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखी गई. सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मंगलवार को कलेक्शन और नीचे गिर गया. फिल्म ने 4.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब कुल मिलाकर इस फिल्म ने 39.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 200 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाई गई है. अब आने वाले दिनों में फिल्म अपना बजट बसूल कर पाती है या नहीं, देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
'द बंगाल फाइल्स' का कलेक्शन
इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. जिसके बाद सोमवार को फिल्म का 1.15 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा. मंगलवार को 1.29 करोड़ रुपये, अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 9.19 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. जहां 'बागी 4' के मुकाबले इस फिल्म का कलेक्शन काफी कम है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका, सुरक्षा की उठाई मांग