विज्ञापन

अनुपम खेर ने बताया जिंदगी का सच, पोस्ट किया शेयर

Anupam Kher: अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जिंदगी की हकीकत बताई है. उन्होंने लिखा है कि शिकस्त भी जरूरी है जिंदगी में, जीत की अहमियत समझने के लिए, घायल तो यहां हर कोई परिंदा है, जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है.

अनुपम खेर ने बताया जिंदगी का सच, पोस्ट किया शेयर
anupam kher

Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) एक शानदार एक्टर के साथ-साथ काफी अच्छे मोटीवेटर भी हैं. वह अक्सर अपने फैंस को सोशल मीडिया पर नई-नई बातें बताते हुए नजर आते हैं  एक्टर ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिताते हुए देखे जाते हैं. एक्टर हर सुबह दिन की शुरुआत किसी न किसी मोटिवेशनल वीडियो या फोटो से करते हैं. जिससे उनके फैंस का जोश बढ़ जाता है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जिंदगी की सच्चाई बताई है. आखिर उन्होंने क्या कहा है आपको बताते हैं.

जिंदगी की हकीकत

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जिंदगी की हकीकत बताई है. उन्होंने लिखा है कि शिकस्त भी जरूरी है जिंदगी में, जीत की अहमियत समझने के लिए, घायल तो यहां हर कोई परिंदा है, जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है. अनुपम खेर के इस पोस्ट से साफ-साफ है कि वह बताना चाह रहे हैं कि हर इंसान के जीवन में कितना संघर्ष है. लेकिन आदमी संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है. वह यह भी कहना चाह रहे हैं कि इंसान को कभी भी हार नहीं मानना चाहिए. अनुपम खेर के इस पोस्ट की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वाह जीना इसी का नाम है, सर जी.

अक्सर वीडियो शेयर करते हैं

अनुपम खेर अक्सर अपने परिवार के साथ वीडियो शेयर करते हैं. उनको ज्यादातर अपनी मां के साथ वीडियो में देखा गया है. हाल ही में एक्टर अपनी मां के साथ एक होटल में खाना खाने पहुंचे थे. एक्टर ने बताया था कि दुलारी को फाइव स्टार होटल जाना बहुत अच्छा लगता है. अगर उनके दोनों बेटे उनके साथ होते हैं तो वह कहीं भी साथ चलने के लिए तैयार हो जाती हैं. अनुपम खेर के इस वीडियो से उनके चाहने वाले इमोशनली कनेक्ट हो गए थे.

यह भी पढ़ें : जब हेमा मालिनी की खूबसूरती पर मोहित हुईं सायरा बानो, सुनाया पुराना किस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close