
Saira Banu Latest: एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का आज जन्मदिन है. उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनको बधाईयां दे रहे हैं. हेमा मालिनी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्म दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. हाल ही में उनको जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. जैकी श्रॉफ के अलावा एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने भी हेमा मालिनी को शुभकामनाएं देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट किया शेयर
हाल ही में एक्ट्रेस सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और दिलीप कुमार की पुरानी फोटो शेयर की है और उन्होंने हेमा मालिनी से पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि पहली बार जब उन्होंने हेमा मालिनी को देखा तो वह उनकी खूबसूरती, चेहरे के शांत भाव पर मोहित हो गई थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमारी पहली मुलाकात साल 1966 में आरके स्टूडियो में हुई थी. मुझे आज भी याद है कि मैं कैसे उनके शांत स्वभाव सुंदरता पर मोहित हो गई थीं. जिसके बाद हम कृष्णा राज सागर बांध पर शूटिंग के दौरान फिर मिले थे. उनकी मां और हमारी मां और हम दोनों शूटिंग के बाद बैठकर घंटों बातें करते थे और हंसी मजाक करते थे.
बालों में प्यारी खुशबू
सायरा ने आगे बताया कि अम्मा हेमा के बालों में प्यारी खुशबू के लिए गोबान लगाती थीं और हम दोनों ही इस बात पर हंसते थे. एक्ट्रेस के पोस्ट से साफ है कि उनकी और हेमा मालिनी की दोस्ती काफी पुरानी है. हाल ही में सायरा बानो हेमा मालिनी से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थीं. फैंस भी सायरा के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब पहुंची 'कांतारा चैप्टर 1'