
Anupam Kher Latest: अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पल-पल की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर करते हैं. आज के समय अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच मोटिवेशनल बातें शेयर करते हैं. बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जिंदगी की सच्चाई के बारे में बताया था. जिसको पढ़ने के बाद उनके फैंस एक्टर की तारीफ करते हुए नहीं थके. अनुपम खेर ने आज फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कॉविड के पुराने दोनों को याद किया.
पोस्ट शेयर किया
एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने यह वीडियो साल 2020 में बनाया और पोस्ट किया था. जब पूरे विश्व में कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति थी. कितनी जल्दी भूल गए हम सब लोग, उन दिनों को जो अच्छा भी है और बुरा भी. अच्छा इसलिए कि क्यों याद रखें उन बुरे दिनों को और बुरा इसलिए कि क्यों भूल जाए उन बुरे दिनों को. इस पोस्ट में एक्टर जिंदगी से थके लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं. वह वीडियो में कहते हैं कि खुद को इतना भी मत बचाया कर. अगर बारिश हो तो भीग जाया कर. चांद लाकर कोई नहीं देगा, अपने चेहरे से जगमगाया कर. दर्द मोती है, अपनी आंखों से मत बहाया कर.
यूजर्स ने ये कहा
एक्टर के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि क्या बात है, आपको रोज सुनकर ही मैं जिंदगी को बेहतर जीने का तरीका सिखता हूं. बता दें, हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड में एक्टर ने अपने हाथों से काजोल और शाहरुख खान को अवार्ड दिया था. तीनों ने मंच पर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म की पुरानी यादों को ताज किया. बता दें, फिल्म में अनुपम खेर ने शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर सारी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने अपने पति नेने के साथ मनाई शादी की सालगिरह