विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

Bollywood News: महाकुंभ में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, वीडियो किया शेयर

Anupam Kher: हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अनुपम खेर गंगा मां के तट पर डुबकी लगा रहे हैं और आंखें बंद करके मंत्रो का उच्चारण कर रहे हैं.

Bollywood News: महाकुंभ में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, वीडियो किया शेयर
anupam kher

Anupam Kher: इन दिनों प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है. जिसमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग गंगा मां के तट पर डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कुंभ आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए कुंभ पहुंचे. इस दौरान एक्टर काफी भावुक हो गए. बता दें, अनुपम खेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह गंगा मां से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो किया शेयर

हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अनुपम खेर गंगा मां के तट पर डुबकी लगा रहे हैं और आंखें बंद करके मंत्रो का उच्चारण कर रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर काफी भावुक भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ. पहली बार उस स्थान पर मंत्र उच्चारण किया, जहां मां गंगा जमुना जी और सरस्वती जी का संगम है. प्रार्थना करते-करते आंसू स्वयं ही आंखों से बहने लगे. संयोग देखिए ऐसा ही ठीक 1 साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था. सनातन धर्म की जय हो.

'इमरजेंसी' हुई रिलीज 

अनुपम खेर हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आए हैं. एक्टर ने फिल्म में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. जहां फिल्म को काफी शानदार रिव्यूज भी मिले हैं. बता दें, फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर आधारित है. जहां फिल्म में इमरजेंसी के दौरान हुई घटनाओं के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़ें : Bollywood: सिंगर मोनाली ठाकुर ने बीच में ही छोड़ा लाइव शो, सांस लेने में हुई दिक्कत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close