Amitabh Bachchan Latest: बॉलीवुड एक्टर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की आने वाली फिल्म इक्कीस (Ikkis) की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) ने खास अंदाज में रिलीज डेट का ऐलान किया है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को देश भर में रिलीज की जाएगी. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर अमिताभ बच्चन ने से सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा है.
एक्टर ने ये कहा
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पहले 25 को रिलीज होनी थी अब 26 पहली (1) को रिलीज होगी. कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहें कि भाई शगुन है, अच्छा चले चलो, बस चले चलो. फोटो में एक्टर हाथ में इक्कीस की शर्ट लिए अपने फैंस के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. एक्टर ने पहले साफ कर दिया कि तारीख बदले या हालत अगर शगुन अच्छा है और कदम आगे बढ़ रहे हैं.
फिल्म में क्या होगा खास
इस फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं. जिन्हें कम उम्र में ही भारतीय टैंकों के महरथी के रूप में जाना गया था. उनके नाम दुश्मनों के 10 टैंक ध्वस्त करने का रिकॉर्ड भी कायम है. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अकेले ही दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया था. लेकिन इस युद्ध में 21 साल की उम्र में वह वीरगति को प्राप्त हुए. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां अगस्त्य नंदा को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा एक अलग ही किरदार में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें : Oscar 2026: सीहोर से ऑस्कर तक का सफर; Homebound ने रचा इतिहास, टॉप 15 में बनाई जगह