Oscar 2026 Homebound Shortlisted: मध्य प्रदेश का सीहोर (Sehore) जिला अब केवल अपने सुनहरे गेहूं या ऐतिहासिक विरासत के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा के मानचित्र पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है. फिल्म ‘लापता लेडीज' के बाद सीहोर में फिल्माई गई एक और फिल्म ‘होमबाउंड' (Homebound) ने ऑस्कर (Oscar 2026) में भारत का मान बढ़ाया है. निर्देशक नीरज घेवान की इस फिल्म ने 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी की टॉप.15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह बना ली है.
VIDEO | "Top 15 is an honour, now we pray for the final nomination”, says filmmaker Karan Johar on Homebound's Oscar journey. pic.twitter.com/PqB5rAj53X
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2025
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जलवा
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म कोविड.19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन और उनके संघर्ष की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आने से पहले इस फिल्म को कान्स, मेलबर्न और टोरंटो जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी सराहना मिल चुकी है.
Feel the warmth of home in every frame. #Homebound in cinemas now!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 10, 2025
Book your tickets.
🔗- https://t.co/cZLwr2pF6f pic.twitter.com/6NRPKpgcKW
26 सितंबर को हुई थी रिलीज
फिल्म होमबाउंड की शूटिंग सीहोर शहर के टैगोर स्कूल, रेलवे स्टेशन, चांदबढ़ गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई है. स्थानीय लोकेशंस को बड़े पर्दे पर और अब ऑस्कर की दौड़ में देखकर शहरवासी बेहद उत्साहित थे. यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Always home when they are near.#Homebound in cinemas now.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 27, 2025
Book your tickets!
🔗 - https://t.co/cZLwr2pF6f pic.twitter.com/iqYENhQ9WA
शूटिंग का नया हब बन रहा सीहोर
पिछले कुछ वर्षों में सीहोर फिल्मकारों और वेबसीरीज निर्माताओं की पहली पसंद बनकर उभरा है. मशहूर वेबसीरीज पंचायत की शूटिंग भी इसी अंचल में हुई. किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म लापता लेडीज भी सीहोर में शूट हुई और ऑस्कर के लिए नामांकित हुई थी.
यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग
यह भी पढ़ें : Cannes 2025: शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरता देश का दिल; MP में बनी ‘होमबाउंड' की कान्स में रही धूम
यह भी पढ़ें : International Migrants Day 2025: दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय; अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के मायने
यह भी पढ़ें : International Minority Rights Day 2025: असली पहचान बहुमत में नहीं, समानता में है; जानिए अल्पसंख्यकों के अधिकार