
Akshay Kumar : एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, इस फिल्म की अभी शूटिंग जारी है. जहां फिल्म की कास्ट को लेकर कुछ ना कुछ खबरें दर्शकों के बीच में आती रहती है. इन दिनों खिलाड़ी कुमार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर ने दिवाली से पहले अयोध्या (Ayodhya) में जो काम किया है, जिसको लेकर लोग उनकी काफी तारीफें कर रहे है. आखिर खिलाड़ी कुमार ने ऐसा किया क्या है चलिए आपको बताते हैं.
एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया
बता दें, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी समाजिक काम करते हुए भी नजर आए हैं. अब एक रिपोर्ट के अनुसार खबर, सामने आई है कि अक्षय कुमार ने दिवाली से पहले अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने वाले ट्रस्ट में दान देने का फैसला किया है. अक्षय कुमार ने इस ट्रस्ट की पहल में शामिल होते हुए एक करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया है. ताकि अयोध्या में हर दिन जितना संभव हो सके उतना बंदरों को खाना खिलाया जा सके.
अक्षय कुमार की तारीफ हुई
जब से अक्षय कुमार ने ट्रस्ट में दान देने का फैसला किया है. वहीं लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. रिपोर्ट के अनुसार सेवा ट्रस्ट की फाउंडर ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने कहा है कि मैं अक्षय कुमार को हमेशा से बेहद ही दयालु और उदार व्यक्ति के तौर पर जानती हूं. वह अपनी टीम और स्टाफ के अलावा अपने को- स्टार के साथ हमेशा परिवार जैसा व्यवहार करते हैं. उन्होंने न सिर्फ एक करोड़ रुपए दान दिया है. बल्कि इस सेवा को अपने माता-पिता और सास ससुर के नाम समर्पित भी किया है. अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पिछली काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. अब अक्षय कुमार को अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़े: Soundarya Sharma Exclusive: 'हाउसफुल 5' में आने वाली हैं नजर, कहा- ' मैं बहुत लकी हूं..'