
Sawan Somvar 2025: इन दिनों हर कोई बम-बम भोले का जाप कर रहा है. हमारे बॉलीवुड एक्टर्स भी भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रवीना टंडन (Raveena Tondon) जैसे तमाम बॉलीवुड एक्टर्स का नाम शामिल है. आज हम आपको उन एक्टर्स का बारे में बताएंगे जो स्क्रीन पर भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. उनका किरदार काफी चर्चाओं में रहा था. इससे पहले एक्टर ओ माय गॉड 2 में भी भगवान शिव के किरदार में नजर आ चुके हैं. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
मोहित रैना
एक्टर मोहित रैना भी सीरियल देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. इस किरदार से वह रातों-रात फेमस हो गए थे. अब रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि मोहित नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं.
अरुण गोविल
एक्टर अरुण गोविल ने रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था. उनको राम के रूप में दर्शक देखने लगे थे. जिसके बाद वह फिल्म शिव महिमा में भगवान शिव के किरदार में नजर आए थे. अब खबर है कि वह नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ के किरदार नजर आने वाले हैं.
सौरव राज
टीवी एक्टर सौरभ राज जैन ने सीरियल महाकाली में भगवान शिव का किरदार निभाया था. वैसे तो सौरभ राज पहले भगवान श्री कृष्ण के किरदार में नजर आ चुके हैं. आज भी सौरभ को दर्शक भगवान श्री कृष्णा के किरदार में देखना पसंद करते हैं.
तरुण खन्ना
एक्टर तरुण खन्ना सीरियल शनि में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. उनके किरदार टीवी पर काफी फेमस हुआ था.इसके साथ-साथ उन्होंने सीरियल राधा कृष्ण में भी महादेव का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन में थीं मॉडल सेन रेचल, नींद की गोलियों से गयी जान