
Aasharm 3 Part 2: बॉबी देओल (Bobby Deol) की आश्रम 3 (Aasharm 3) का पार्ट 2 (Part 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जहां सीरीज की कास्ट को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिदा चौधरी (Tridha Choudhury) और भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) भी नजर आए हैं. हाल ही में चंदन रॉय सान्याल ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
बाबा निराला को किया हाईजैक
चंदन ने बात करते हुए कहा कि आपने सीरीज आश्रम में जो क्लाइमैक्स देखा है, उसको देखकर दर्शक शॉक्ड हो गए कि आखिर यह क्या हो गया. जो भोपा स्वामी और बाबा निराला सबसे अच्छे दोस्त थे, वे दोनों दुश्मन बन गए. जो क्लाइमैक्स दर्शकों ने देखा है, वही शानदार स्क्रिप्ट है.
भोपा स्वामी का हुआ शुद्धिकरण
सीरीज में किरदार के शुद्धिकरण को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि यह देखिए सीरीज में मेरा शुद्धिकरण हो गया. मुझे प्यार में धोखा भी मिल गया. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी पॉपुलैरिटी लड़कियों में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. सोशल मीडिया पर लड़कियां मुझे बहुत मैसेज कर रही हैं.
प्यार का इजहार
चंदन ने आगे बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लड़कियां मुझे प्यार का इजहार कर रही हैं. उनको मेरी एक्टिंग के अलावा पर्सनली मुझसे भी प्यार हो गया है, (हंसकर कहा). इससे यह पता चलता है कि लड़कियां बहुत सीरियस होती हैं
बोल्ड सींस को लेकर ये कहा
चंदन ने आगे सीरीज में अपने बोल्ड सींस को लेकर कहा कि दर्शकों ने पहले मुझे डराते हुए, बंदूक चलाते हुए देखा है. लेकिन दर्शकों ने जब सीरीज में मेरे बोल्ड सींस देखे तो उनको मजा आ गया. वह सोच नहीं सकते कि भोपा कभी ऐसा भी कर सकता है. लड़कियां भी मेरे किरदार को लेकर काफी इंप्रेस हैं और उनको मेरे किरदार से प्यार हो गया है.
क्या आश्रम का नया सीजन आएगा ?
चंदन ने आश्रम के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह तो दर्शकों पर निर्भर करता है कि वह इस सीजन को कितना पसंद करते हैं. इसके अलावा शो की टीआरपी भी देखी जाती है, जैसे ही मेकर्स को लगेगा कि अब नया सीजन बनाना चाहिए तो वह उस पर काम शुरू कर देंगे.
यह भी पढ़ें : 'बागबान' के हिट होने पर भी समीर सोनी को 3 महीनों तक नहीं मिला काम