विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2023

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभालने के बाद धमतरी पहुंचे दीपक बैज, हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस की पुनः सरकार बनने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी शासन के द्वारा जो विकास कार्य किया गया है, उसे जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभालने के बाद धमतरी पहुंचे दीपक बैज, हुआ भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का धमतरी नगर आगमन हुआ. पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने अपने निवास स्थान के पास अपने समर्थकों सहित उनका जोरदार स्वागत किया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और समय बहुत कम है. फिर भी कांग्रेस के सभी वरिष्ठजनों के सहयोग से वे इस जवाबदारी का बखूबी निर्वहन कर सकते हैं.

कांग्रेस की पुनः सरकार बनने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी शासन के द्वारा जो विकास कार्य किया गया है, उसे जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी वही टिकट मिलने के पहले ही कांग्रेस के नेताओं द्वारा टिकिट मिले बगैर ही व्यापक दौरे पर उन्होंने कहा टिकट मांगने का हक सभी को है.

अगर कोई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करता है, तो उसमें कोई हमें दिक्कत नहीं है. लेकिन पार्टी के हाईकमान के द्वारा ही प्रत्याशी का चयन किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close