Shubman Gill Dengue positive: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के पहले मुकाबले से पहले भारत की चिंता उस समय बढ़ गई जब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है.
भारतीय टीम रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बिना मैदान पर उतर सकती है.
Team India batsman Shubman Gill isn't well, he is suffering from dengue: Sources
— ANI (@ANI) October 6, 2023
(File photo) pic.twitter.com/oKXinfiDid
शुभमन गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो उनकी जगह इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. पिछले कुछ समय में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को कथित तौर पर तेज बुखार है और शुक्रवार को उनका डेंगू का टेस्ट होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है. उसके परीक्षण हुए हैं. शुक्रवार को और परीक्षण होंगे और फिर पहले मैच में उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा.'' डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है.
सूत्र ने कहा, ‘‘जल्बाजी नहीं करें. अगर यह सामान्य वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक लेकर भी खेल सकता है लेकिन यह पूरी तरह से चिकित्सा टीम का फैसला होगा.''
ये भी पढ़ें- World Cup Update : न्यूजीलैंड की जीत में दिखा भारत का दम, भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने जड़ा शतक