India Vs South Africa T20 Highlights : वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला यादगार बन गया.बता दें, शुक्रवार को टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. संजू सैमसन के पहले छक्के के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. अब टीम इंडिया 1500 से अधिक छक्के लगाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. वहीं, पहले स्थान पर वेस्टइंडीज है. बता दें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने वाली टॉप फाइव टीमें हैं.
सैमसन ने खेली 109 रनों की तूफानी पारी
टी20 इंटरनेशनल के चौथे मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली है. सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए हैं. संजू का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. वहीं, इसके बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर रिकॉर्ड 93 गेंदों पर नाबाद 210 रनों की साझेदारी की.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
Absolutely dominating batting display from #TeamIndia at The Wanderers Stadium, Johannesburg⚡️ ⚡️
1⃣2⃣0⃣* from Tilak Varma
1⃣0⃣9⃣* from Sanju Samson
Scorecard ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#SAvIND pic.twitter.com/RO9mgJFZnL
टी20 में छक्के लगाने वाली ये हैं टॉप टीमें
1556 छक्के - वेस्टइंडीज
1501 छक्के - भारत
1296 छक्के - न्यूजीलैंड
1211 छक्के - ऑस्ट्रेलिया
1130 छक्के - इंग्लैंड
जानें कैसी है प्लेइंग इलेवन
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला