इन दिनों प्रदेश में पंडित प्रदीप शास्त्री, पंडित धीरेंद्र शास्त्री,देवकीनंदन ठाकुर जैसे कथा वाचकों के जरिए राजनेता अपनी चुनावी नैया पार लगाने के प्रयास में लगे हुए है. आगामी 4 महीनों बाद मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव होना संभावित है. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस वोटो को अलग अलग ढंग से साधने में जुटी हुई है. इस बार के चुनाव में कमलनाथ की वजह से छिंदवाड़ा राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है.
पहली बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का 3दिवसीय आयोजन करवा रहे है. इस कथा का आयोजन मारुति नंदन सेवा सिमरिया द्वारा किया जा रहा है. सिमरिया स्थित 101 फीट ऊंचे हनुमान मंदिर परिसर के पीछे बड़े मैदान में आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है.
ढाई लाख स्क्वायर फीट में 100/800 फीट के 3वाटर प्रूफ डोम पंडाल लगेंगे. कथा के दौरान समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए वाटर प्रूफ पंडाल में निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था होगी. कथा 5से 7अगस्त को दोपहर 4बजे से शाम 7बजे तक आयोजित होगी. मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी ने कहा कि पूरा आयोजन गैर राजनैतिक होगा. समिति के सदस्य सभी जिलें वासियों को पीले चावल डालकर आमंत्रित करेंगे.