विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

छिंदवाड़ा: बारिश में काम करते समय मिक्सर मशीन में फैला करंट, 1 की मौत

बारिश के समय मिक्सर मशीन में काम करते समय मजदूर करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में 1 मरीज की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

छिंदवाड़ा: बारिश में काम करते समय मिक्सर मशीन में फैला करंट, 1 की मौत

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा के साजकुई गांव के नजदीक निर्माणधीन पेट्रोल पंप के मिक्सर मशीन में काम करते समय 4 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. टीआई प्रीतम सिंह तिरगाम के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे पेट्रोल पंप में निर्माण कार्य में मिक्सर मशीन में काम करते समय मजदूर करंट की चपेट में आ गए. प्राथमिक जानकारी अनुसार बारिश की वजह से करंट फैलने के कारण यह घटना हुई है.

इस घटना में जिले के भोडियापानी निवासी अरविंद की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे गंभीर रूप से घायल राकेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य दो मजदूर मोहन और आशीष की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने केस दर्ज घटना की जांच शुरू कर दी है.

प्रत्यक्ष दर्शियों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से लोगों को तमिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 24 वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 3 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें:- 
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close