विज्ञापन

खनन खाई में युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक युवक ने खनन खाई में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान सोनू साकेत के रूप में हुई है.

खनन खाई में युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

MP News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत रविवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने डीपी होटल बायपास के पास स्थित एक गहरी खनन खाई में छलांग लगा दी. मृतक की पहचान सोनू साकेत (निवासी ग्राम सलैया) के रूप में हुई है.

इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और खास बात यह रही कि पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह ‘बन्ना' भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस खदान में युवक ने छलांग लगाई, वह बेहद गहरी और खतरनाक है. रविवार शाम से ही युवक की तलाश के प्रयास शुरू हो गए थे लेकिन गहराई और जलस्तर अधिक होने से सफलता नहीं मिल सकी.

घंटों मशक्कत के बाद मिला शव

सोमवार सुबह फिर से तलाशी शुरू की गई, लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को बुलाया गया. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचते ही पूरी तकनीकी तैयारी के साथ खोज शुरू की और घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया.

आत्महत्या या कुछ और...

शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. यह घटना कई सवाल खड़े करती है— क्या यह आत्महत्या थी या किसी दबाव में उठाया गया कदम? खदानों की खुली और असुरक्षित स्थिति पर भी प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व विधायक ‘बन्ना' की सक्रिय भागीदारी ने घटना को संवेदनशील बना दिया है. ग्रामीणों की भारी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो इस घटना को लेकर जनता में गहरी चिंता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close