विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 12, 2023

छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथियों का आतंक, एक और महिला की मौत... अभी भी घूम रहा झुंड

क्षेत्र में दो दिनों पहले भी जंगली हाथियों ने दो महिलाओं को मार डाला था. पिछले तीन दिनों में कटघोरा वन मंडल में अब तक जंगली हाथियों के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है तथा एक व्यक्ति घायल हुआ है.

Read Time: 3 min
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथियों का आतंक, एक और महिला की मौत... अभी भी घूम रहा झुंड
कोरबा में जंगली हाथी ने ली एक और जान

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला मारी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिले के कटघोरा वनमंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि क्षेत्र के पनगवां गांव के बैगापार मोहल्ले में जंगली हाथी के हमले में सोन कुंवर (84) की मौत हो गई. इससे पहले कोरबा में ही एक परिवार जंगली हाथी के हमले का शिकार हो गया था, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी. निशांत ने बताया कि सोमवार देर रात हाथियों का झुंड पनगवां गांव के आसपास घूम रहा था. 

वन विभाग ने इसके लिए गांव में मुनादी भी कराई थी. आज सुबह लगभग चार बजे 42 हाथियों का झुंड बैगापारा मोहल्ले में घुस गया और एक मकान को ध्वस्त कर दिया. इस घटना के दौरान घर के लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन चलने में अक्षम कुंवर वहां से निकल नहीं सकी और जंगली हाथी ने उसकी जान ले ली. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें : कोरबा : जंगली हाथी का शिकार बना पूरा परिवार, हमले में दो महिलाओं की मौत, एक घायल

अभी भी घूम रहा हाथियों का झुंड
अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को तात्कालिक 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि दी गई है. शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड अभी भी आसपास के गांवों में घूम रहा है. झुंड की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया गया है.

क्षेत्र में दो दिनों पहले भी जंगली हाथियों ने दो महिलाओं को मार डाला था. पिछले तीन दिनों में कटघोरा वन मंडल में अब तक जंगली हाथियों के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है तथा एक व्यक्ति घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें : कोरबा : मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का किया निरीक्षण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close