Chhattisgarh Advocate General Prafulla N Bharat: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर प्रदेश में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने इस्तीफा राज्यपाल रामेन डेका को सौंप दिया है, उनके इस्तीफे के बाद सरकार और कानूनी हलकों में लगातार बैठकें जारी है. महाधिवक्ता भारत का इस्तीफा एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है.
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें

छत्तीसगढ़ के Advocate General Prafulla N. Bharat का इस्तीफा.
कौन हैं प्रफुल्ल एन. भारत?
प्रफुल्ल एन. भारत राज्य के अनुभवी और वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों में गिने जाते हैं. उनका जन्म 22 जून 1966 को हुआ. स्कूली शिक्षा जगदलपुर में पूरी करने के बाद उन्होंने एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की. वर्ष 1992 में उन्हें मध्य प्रदेश बार काउंसिल, जबलपुर में नामांकन कराया. इसके बाद उन्होंने जिला न्यायालय जगदलपुर में वकालत का सफर शुरू किया. 1995 से 2000 तक वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में प्रैक्टिस करते रहे. छत्तीसगढ़ गठन के बाद वे बिलासपुर हाईकोर्ट में वकालत करने लगे.
ग्वालियर फॉर्च्यूनर हादसा: मौत से पहले कार में मस्ती करते हुए जा रहे थे सभी 5 दोस्त, नाचने-गाने का Video आया सामने
लंबा और अनुभवपूर्ण कानूनी सफर
प्रफुल्ल भारत ने अपने करियर में कई प्रमुख संस्थानों को कानूनी सेवाएं दीं. वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर, बस्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक सहित कई संस्थाओं के अधिवक्ता रहे. उनकी पहचान बड़े और सक्षम अधिवक्ता के तौर पर रही. .
पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग
महत्वपूर्ण पद जिनकी वजह से बढ़ा कद
राज्य की राजनीति और प्रशासनिक ढांचे में प्रफुल्ल भारत की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही. वर्ष 2014 से 2018 तक वे रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे, जहां उन्होंने कई अहम मामलों में राज्य का पक्ष रखा. 14 जून 2021 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सीनियर एडवोकेट नामित किया गया. वहीं, 12 जनवरी 2024 को उन्हें प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया. जिस पद से अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं