Leopard in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिला शहर के नजदीक एक बार फिर तेंदुआ नजर आया है. शहर से सटे ग्राम चनार गांव के पास तेंदुआ सड़क पर घूमता (Leopard on Road) दिखाई दिया. कार सवार कुछ युवकों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगातार विभिन्न इलाकों में तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग उन इलाकों की निगरानी भी कर रहा है. लेकिन, यह जंगली जानवर जंगल पहाड़ों में विचरण करते हुए रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगे हैं.
तेंदुआ ले चुका है एक बच्चे की जान
बीते कुछ महीनों में तेंदुए के आतंक से कांकेर जिला दहल उठा है. कांकेर जिले के सरोना वन परिक्षेत्र में तेंदुआ ने अब तक 6 से अधिक लोगों पर हमला किया है. जिनमें एक बच्चे की मौत की खबर भी सामने आई है, जो कांकेर और धमतरी जिले के सरहदी इलाके की थी. बच्चे का सर कांकेर जिले के सरोना वन परिक्षेत्र के जंगल में मिला था. इसी तरह सरोना क्षेत्र में ही आंगनबाड़ी जा रही एक बच्ची पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, युवक पर दो राउंड अज्ञात शूटर ने किए फायरिंग
मवेशियों को भी बना रहे निशाना
शहर के सटे डूमाली गांव की पहाड़ी में अभी भी पांच तेंदुए डेरा जमाए हुए हैं, जो हर दिन पहाड़ी पर नजर भी आते हैं. इनकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. जो गांव तक पहुंच कर मवेशियों को निशाना बनाने घूम रहे है. पहाड़ी, सड़क मार्ग से सटा होने के कारण विभाग पहाड़ों व अन्य जगहों पर कैमरे लगाकर व कर्मचारियों को तैनात कर निगरानी कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Bhind Road Rage: कार सवार युवकों का तांडव! ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, महिला को कार के कुचला