Photo - Unsplash, Content - Ankit Swetav
इस दिन है नहाय-खाय, जानें-छठ के अर्घ्य की सही तिथि और शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में एक मात्र छठ पर्व को महापर्व का दर्जा दिया गया है
बिहार-झारखंड और पूर्वाचंल क्षेत्रों में इसका रंग सबसे गहरा नजर आता है
हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ की शुरुआत होती है और सप्तमी तिथि पर सुबह से अर्घ के साथ खत्म होती है
इस साल कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 5 नवंबर को पडे़गी. इस दिन व्रति नहाय खाय करेंगे
अगले दिन 6 नवंबर को पंचमी तिथि पर खरना मनाया जाएगा
इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि की शुरूआत 7 नवंबर को रात 12 बजकर 41 मिनट पर होगी और इसका समापन 8 नवंबर को रात 12 बजकर 34 मिनट पर होगी
7 नवंबर की शाम डूबते हुए सूर्य को और 8 नवंबर की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा
और कहानियाँ देखें
सच में अनोखे थे रतन टाटा ! वसीयत में अपने प्यारे डॉगी के लिए कर गए ये बड़ा ऐलान
Click Here