छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने यहां 21 विधानसभा क्षेत्रों के अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. भाजपा ने इस बार विजय बघेल को पाटन विधानसभा से टिकट दिया है. इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि विजय बघेल एक बार भूपेश बघेल को हरा चुके हैं, इस बार फिर विजय बघेल, भूपेश बघेल को हरा देंगे. दुर्ग से सांसद विजय बघेल 2008 में भूपेश बघेल को हरा चुके हैं. विजय बघेल इस समय बीजेपी के घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन भी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री आज अपने एक दिन के प्रवास पर राजनांदगांव आए हुए थे जहां से वो पूर्व मुख्यमंत्री लीलाराम भोजवानी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वो सनसिटी स्थित अपने निवास पर गए. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि डॉ रमन सिंह, राजनांदगांव से लड़ेंगे या नहीं. पत्रकारों ने भी ये सवाल उनके सामने दाग दिया जिस पर उन्होंने कहा कि ये तो दिल्ली तय करेगा, हमारे यहां टिकट राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है. उन्होंने इस बार नए चेहरों को मौका देने की बात भी कही और अब तक घोषित 21 प्रत्याशियों में नए चेहरे नजर भी आ रहे हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों के बाद 2024 का लोकसभा का चुनाव भी अब ज्यादा दूर नहीं है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर रही हैं जिससे प्रत्याशी को चुनाव से पहले कुछ समय मिल जाए.