विज्ञापन

शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि: CM साय ने सोनाखान में की कई घोषणाएं, 119 विकास कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में CM विष्णु देव साय सोनाखान पहुंचे और 119 विकास कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में नई घोषणाएं, eco tourism development, ग्रामीण बस सेवा, स्वास्थ्य केंद्र और tribal welfare programs से जुड़े अहम प्रावधान शामिल रहे.

शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि: CM साय ने सोनाखान में की कई घोषणाएं, 119 विकास कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन

CM Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की वीरगाथा को याद करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को सोनाखान पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके वंशजों का सम्मान किया और क्षेत्र में विकास की नई राह खोलते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.

शहीद के बलिदान को नमन

श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वीर नारायण सिंह का बलिदान छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है. अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के खिलाफ उनके संघर्ष ने पूरे प्रदेश को प्रेरित किया है. उन्होंने याद दिलाया कि अकाल के समय शहीद ने गरीबों को अनाज बांटकर मानवता की मिसाल पेश की थी.

सोनाखान के लिए नई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सोनाखान के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके अलावा नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख रुपये, सियान सदन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये और मड़ई मेला स्थल पर शौचालय निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

इको-टूरिज्म और सड़क विकास को मिलेगी बढ़त

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सोनाखान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर तेजी से काम होगा. इको-टूरिज्म और सड़क निर्माण के लिए आवश्यक प्रावधान आगामी बजट में शामिल किए जाएंगे. इससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

शहीद के आदर्श आज भी प्रेरणा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिसंबर 1857 को अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को फांसी दी, लेकिन उनका बलिदान आज भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटी' के अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बारात का स्‍टीकर लगाकर 50 इनोवा गाड़ियों से कांग्रेस MLA की फैक्ट्री पर पहुंची IT की टीम, फिर की छापेमारी

मंत्री रामविचार नेताम का संबोधन

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम में कहा कि अंग्रेजी शासन ने इसी दिन रायपुर के जयस्तंभ चौक में वीर नारायण सिंह को फांसी पर चढ़ाया था. उन्होंने कहा कि शहीद का योगदान सदियों तक याद रखा जाएगा. मंत्री ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विकास और जनकल्याण के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.

119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 101.44 करोड़ रुपये की लागत से 119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इनमें कई नल-जल योजनाएं, स्टॉपडैम निर्माण, तटबंध निर्माण और आवासीय भवन निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 10 हितग्राहियों को घरों की चाबियां सौंपीं. ‘हम होंगे कामयाब' कार्यक्रम के तहत 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. साथ ही आदिवासी समाज के पांच प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- Kanker News: नदी में नहाने गए तीन बच्चे बहे, किनारे पर साइकिल, कपड़े और मोबाइल मिलने से गहराया संदेह

कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

समारोह में वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े और शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close