पेण्ड्रा थाना क्षेत्र की एक महिला को रक्षाबंधन के मौके पर शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी बांधना मंहगा पड़ गया. पूरे दिन भद्रा नक्षत्र होने के कारण बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांधने गई थी. जहां उसे लौटने में देर हो गई. इससे नाराज पति ने शराब पीकर महिला की डंडों से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें - दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पुत्री भी साथ में
क्या है पूरा मामला
यह मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के तेंदुपारा का है. जहां पर रहने वाली जयवंतरी भरिया कल देर शाम को राखी बांधने अपने भाई के घर गई हुई थी. लेकिन, भद्रा नक्षत्र लगने की वजह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे के बाद होने के कारण उसे देर हो गई. वहीं उसके भाई ने अपनी बहन को खाना खाने के लिए रोक लिया. खाना खाकर जब वह अपने घर पहुंची तो जयवंतरी का पति रंगी लाल देर से घर पहुंचने की वजह से उत्तेजित होकर उसके साथ विवाद करने लगा.
विवाद करने के बाद रंगी लाल घर से बाहर चला गया और रात लगभग 1 बजे शराब पीकर वापस घर आया. इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी जयवंतरी से शराब के नशे में देर से आने पर फिर से विवाद करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों का विवाद बढ़ता गया. जिसके बाद रंगी लाल ने घर में रखे डंडे से अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. घायल महिला को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेण्ड्रा में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित महिला के मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पति रंगीलाल पुलिस की पकड़ के बाहर है.
ये भी पढ़ें - गौरेला : पड़ोसी युवक ने मां के साथ मारपीट करने से रोका तो सिरफिरे ने कर दी युवक की हत्या