विज्ञापन

CG Panchayat Election: चुनावों से पहले पिछले 3 तीन दिनों में पकड़ी गई 90 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब

CG Election Illegal Liquor Seized: शराब की इस खेप को बंगाल के ट्रक में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया गया है. कंटेनर के अंदर बबल रैप के बड़े-बड़े रोल रखे गए थे. शराब पकड़ने वाली टीम में राज्य स्तरीय उडन दस्ता और बलौदाबाजार, कवर्धा से संभाग स्तरीय उड़नदसस्ते के अफसर शामिल थे.

CG Panchayat Election: चुनावों से पहले पिछले 3 तीन दिनों में पकड़ी गई 90 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब
CG Election 2025: निकाय और पंचायत चुनाव से पहले पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagriya Nikay Chunav) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी माहौल के दौरान बेमेतरा जिले में पिछले तीन दिनों में 90 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी (Illegal Liquor Seized) गई है. इसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) व पुलिस विभाग (Police Department) की कार्यवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल इन दिनों बेमेतरा के आबकारी विभाग व पुलिस की टीम की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत व नगरी निकाय चुनाव को लेकर लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इसी के तहत आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कवर्धा की ओर से कंटेनर में अवैध शराब बेमेतरा में खपाने के लिए मध्य प्रदेश से लाई जा रही है.

घेराबंदी कर हुई कार्रवाई

सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करते हुए सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुड़मुड़ी गांव के पास से कंटेनर के चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने शराब की बात कबूली, फिर टीम ने कंटेनर से 770 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब जप्त की, जिसकी कीमत लगभग 60 लख रुपए बताई जा रही है. वहीं 5 फरवरी को एक लाख से अधिक की शराब करहि गांव से पकड़ी गई थी. 6 फरवरी को बेरला पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी थी जबकि 7 फरवरी को लगभग 60 लाख से अधिक कीमत की शराब जप्त की गई है. तीनों मामलों में 5 लोगों के साथ दो वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: कांग्रेस के खोला घोषणाओं का पिटारा, जानिए किसके लिए क्या किया ऐलान?

यह भी पढ़ें : Deport From US: ट्रंप सरकार द्वारा अमानवीय तरीके से डिपोर्ट करने पर TS सिंह देव उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : रोज नहीं आता Rose Day! 4 गुना तक बढ़ें गुलाबों के भाव, डिमांड व सप्लाई को लेकर दुकानदारों ने ये कहा?

यह भी पढ़ें : IPS Service Meet 2025: भोपाल में पुलिस समागम का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया- क्या है सच्ची पुलिसिंग?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close