US Deportation of Indian Migrants: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को पिछले दिनों अमेरिकी सरकार (US Government) के द्वारा अमरीकी सेना (US Military Plane) के C17 मालवाहक विमान से अमानवीय तरीके से भारत भेजा (Deport From US) गया था. इस दौरान भारतीयों के हाथ व पैरों में हथकड़ी लगाई गई थी. जो कहीं ना कहीं अमानवीय कृत्य माना जा रहा है. ऐसे में अब देश के इसे लेकर विपक्षी दल अमेरिका के इस कृत्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) अम्बिकापुर के राजीव गांधी भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान अमेरिकी सरकार के इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारत सरकार को इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने ने कहा कि पहले भी अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, लेकिन इस बार जिस तरीके का उपयोग किया गया है. उससे भारत की अस्मिता को गहरा आघात पहुंचा है.
बेड़ियों में गुलामों और कैदियों की तरह भेजा गया है सैंकड़ों भारतीयों को!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 6, 2025
मगर, विदेश मंत्री अमेरिका के सामने भारत के स्वाभिमान के लिए गरजने की जगह, संसद में अमरीका की विदेश नीति बुदबुदा रहे हैं, ऐतिहासिक आंकड़े सुना रहे हैं!
मोदी सरकार की अपनी अलग सी खासियत है - भाषण देने में…
गुलामों और कैदियों की तरह भेजा गया : कांग्रेस नेता
टीएस सिंह देव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेड़ियों में गुलामों और कैदियों की तरह भेजा गया है सैंकड़ों भारतीयों को. मगर, विदेश मंत्री अमेरिका के सामने भारत के स्वाभिमान के लिए गरजने की जगह, संसद में अमरीका की विदेश नीति बुदबुदा रहे हैं, ऐतिहासिक आंकड़े सुना रहे हैं. मोदी सरकार की अपनी अलग सी खासियत है - भाषण देने में लंबी ज़ुबान, महाशक्तियों के सामने रीढ़ की हड्डी नदारद.
यह भी पढ़ें : Bad Touch Case: नर्स ने डॉक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप! अफसरों ने नहीं सुनी गुहार, हाई कोर्ट ने लगा दी फटकार
यह भी पढ़ें : IPS Service Meet 2025: भोपाल में पुलिस समागम का शुभारंभ, CM मोहन ने बताया- क्या है सच्ची पुलिसिंग?
यह भी पढ़ें : रोज नहीं आता Rose Day! 4 गुना तक बढ़ें गुलाबों के भाव, डिमांड व सप्लाई को लेकर दुकानदारों ने ये कहा?
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी