विज्ञापन

Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान के कारण 15 ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट, इन इलाकों में मचाएगा तबाही

Trains Cancelled: डाना तूफान की वजह से 23 से 29 अक्टूबर तक बिलासपुर जोन के 15 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान के कारण 15 ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट, इन इलाकों में मचाएगा तबाही
चक्रवात तूूफान को लेकर कैंसल किए गए ट्रेन

Dana Cyclone Trains Cancelled: बंगाल (West Bengal) की खाड़ी में उठने वाले डाना तूफान का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी देखने को मिलने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Rail Division) से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया है. इसमें मुख्य रूप से उत्कल, हीराकुंड, अहमदाबाद, ब्रह्मपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रद्द की गई है. 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

  • गाड़ी संख्या 18478, ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी 
  • गाड़ी संख्या 18477, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी 
  • गाड़ी संख्या 20807, विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी 
  • गाड़ी संख्या 22865, एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18426, दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09060, ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 20824, अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22973, गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09059, सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18425, पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 20823, पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 12844, अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 12843, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 08475, पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी

क्या है डाना तूफान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बनना शुरू हुआ. यह चक्रवात मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि यह 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले बंगाल में भयंकर आपदा आ सकती है.

ये भी पढ़ें :- Illegal Plotting पर चला नगर निगम का बुलडोजर, कब्जाधारियों के अवैध निर्माण पर ऐसे लिया एक्शन

इन राज्यों को कर सकता है प्रभावित

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा डाना तूफान पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश लेकर आ सकता है. मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झारग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ, भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में वार्ड परिसीमन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी याचिकाएं खारिज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Illegal Plotting पर चला नगर निगम का बुलडोजर, कब्जाधारियों के अवैध निर्माण पर ऐसे लिया एक्शन
Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान के कारण 15 ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट, इन इलाकों में मचाएगा तबाही
Sakti Van school children falls into river 2 children injured
Next Article
CG: स्कूली बच्चों से भरी वैन नदी में गिरी, दो बच्चे हुए घायल, हादसे की वजह आई सामने
Close