विज्ञापन

Trains Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, Bilaspur रेल मंडल में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bilaspur Rail Division: रेलवे ने बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुल 6 ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा, चार ट्रेनों को तय रूट से अलग रूट पर चलाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं निरस्त और डायवर्ट होने वाली सभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

Trains Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, Bilaspur रेल मंडल में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bilaspur में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railways: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Rail Division) से होकर गुजरने वाली कुल 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य सात ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, बीरसिंहपुर स्टेशन (Birsinghpur Station) को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए बीरसिंहपुर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है. बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का काम 3 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके चलते रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

इस वजह से निरस्त रहेंगे ट्रेनें

रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा एवं मड़वासग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसकी वजह से पश्चिम मध्य रेल से शुरू होने वाले और वहां टर्मिनेट होने और गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त और मार्ग परिवर्तित किया गया है. 

बिलासपुर मंडल में निरस्त होने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन नं. 18234:बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक)  
  2. ट्रेन नं. 18233:इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (01 से 12 अक्टूबर तक)  
  3. ट्रेन नं. 18236:बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक)  
  4. ट्रेन नं. 18235:भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (02 से 12 अक्टूबर तक)  
  5. ट्रेन नं. 18213:दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (06 अक्टूबर 2024)  
  6. ट्रेन नं. 18214:अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (07 अक्टूबर 2024)  

प्रभावित होने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 11651, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस- दिनांक 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 11652, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-दिनांक 29 सितम्बर से 08 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस-दिनांक 28 सितम्बर और 01, 02 एवं 05 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस-01, 03, 04 एवं 08 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22167, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितम्बर और 02 एवं 06 अक्टूबर 2024 को तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 30 सितम्बर एवं 03 एवं 07 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Rape Case: कहां छिपा है किराएदार? यदि मिला तो मालिक की खैर नहीं, प्रशासन ने उठाया सख्त कदम

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  • 30 सितम्बर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608, मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा दिनांक 03 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.
  • 04 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा तथा दिनांक 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
  • 30 सितम्बर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा तथा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी.
  • 02 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा दिनांक 29 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ये भी पढ़ें :- बड़ा खुलासा: Gwalior के Dengue पीड़ितों में 40% से ज्यादा 17 साल से कम उम्र के बच्चे, शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिया गाइडलाइन 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिलासपुर SP की कार्रवाई, पुलिस की विश्वनीयता को दागदार करने वाले आरक्षक को किया बर्खास्त
Trains Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, Bilaspur रेल मंडल में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
 stadium in Mahasamund's Bagbahara Municipality has become a den of drug addicts
Next Article
99 लाख से बना था स्टेडियम, यहां खिलाड़ी नहीं, नशेड़ी करते हैं नशे की 'प्रैक्टिस'
Close