विज्ञापन

टॉप नक्सली कैडर्स के लिए सेफ जोन है कर्रेगुट्टा का इलाका, यहीं चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन

Naxalites Safe Zone Karregutta: नक्सलियों ने खुद पर मंडरा रहे खतरे को पहले ही भांप लिया था. ऐसे में इसी इलाके में खुद की सुरक्षा के लिए आईईडी का जाल बिछाया है. हालही में नक्सलियों ने खुद ही पर्चा जारी कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी थी. 

टॉप नक्सली कैडर्स के लिए सेफ जोन है कर्रेगुट्टा का इलाका, यहीं चल रहा है देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन
कर्रेगुट्टा के इस इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

Top Naxalites Safe Zone Karregutta: कर्रेगुट्टा... छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर के इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच हुआ है. जिस जगह ये ऑपरेशन चल रहा है, ये नक्सलियों की बटालियन नंबर एक और टॉप कैडर्स के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित इलाका है.नक्सलियों के इस अभेद किले को ढहाने के लिए फोर्स के जवान यहां डटे हुए हैं. आइए जानते हैं ये नक्सलियों के लिए ये इलाका कितना सेफ जोन है ... 

ये भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना स्टेट बॉर्डर का कर्रेगुट्टा, कोत्तापल्ली, पुजारी कांकेर, धर्मावरम, नंबी का ऊपरी हिस्सा और इसके आसपास का इलाका नक्सलियों का सबसे ज्यादा सुरक्षित ठिकाना है. यहां नक्सली आसानी से बैठकें करते हैं. कई दिनों तक इनका डेरा होता है. इन इलाकों में नक्सली अपने लाल लड़ाकों को भी तैयार करते हैं. इस इलाके की स्थिति ऐसी है कि  परिंदा भी पार नहीं मार सकता है. आम आदमी का पहुंचना तो बहुत दूर की बात है. लेकिन नक्सलियों के इस अभेद किले को ढहाने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों के जवान निकले हुए हैं. 

यहां पर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर माड़वी हिड़मा, दामोदर, सुजाता, कट्टाराम चंद्र रेड्डी, गंगा, उर्मिला, मंगड़ू, अभय, विकल्प, पापाराव, देवा सहित अन्य कई बड़े नक्सलियों का अक्सर डेरा रहता है. बस्तर में हमले की साजिश यहीं बैठकर रचते हैं. गोला, असला, बारुद सहित अन्य बड़े हथियार भी यहीं सबसे ज्यादा हैं. ये नक्सली चारों ओर से कई लेयर्स की सुरक्षा के घेरे में होते हैं. वजह यही है कि कई बार एनकाउंटर में फंसने के बाद भी ये भाग निकले हैं. लेकिन इस बार इनके सामने सरेंडर करो या मरो की स्थिति बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

बॉर्डर पार करना भी आसान 

ये पूरा इलाका छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का बॉर्डर है.यहां डेरा डालकर बैठे नक्सली आसानी से बॉर्डर पार कर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं. यहां कई सालों से नक्सलियों ने अपनी पैठ जमाकर इलाके में अपना आधिपत्य जमा लिया है. लेकिन इस इलाके से नक्सलियों को  DRG, STF, COBRA, Bastar Fighters और CRPF की संयुक्त टीम घेरकर सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है. 

ये भी पढ़ें 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार 

ये भी पढ़ें हिड़मा और टीम सरेंडर करो या मरो ...जवानों के चक्रव्यूह में 72 घंटे से ऐसे फंसी है नक्सलियों की बटालियन नंबर 1

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close