विज्ञापन

सूरजपुर के जंगल में टाइगर की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चली हत्या की वजह

सूरजपुर में एक बाघ का शव मिला, जिसकी मौत करंट लगने से हुई थी. आशंका है कि आरोपियों ने जंगल में अवैध रूप से करंट का तार बिछाया था. फिर मरने के बाद बाघ के दांत और नाखून भी काटकर निकाल लिए गए.

सूरजपुर के जंगल में टाइगर की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चली हत्या की वजह
सांकेतिक तस्वीर.

सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र में मिले बाघ के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बाघ के पोस्टमॉर्टम के बाद शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि करंट लगाकर बाघ की हत्या की गई है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने जंगल में अवैध रूप से करंट का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आने से बाघ की जान गई.

DFO सूरजपुर ने बताया कि घटनास्थल से ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे करंट लगाकर बाघ की हत्या की संभावना मजबूत हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग ने बाघ के शव का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृत बाघ करीब 6 साल का वयस्क था और उसका शव तीन से चार दिन पुराना था.

दांत और नाखून थे गायब

बाघ के दांत और नाखून धारदार हथियार से काटकर निकाल लिए गए थे, जिससे शिकार की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग और रिजर्व फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की गई थी. पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद अब वन विभाग ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

अधिकारियों का कहना है आरोपियों को लेकर कुछ क्लू मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि इस घटना के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिस क्षेत्र में बाघ की आवाजाही थी. उसकी जानकारी विभाग को क्यों नहीं थी, जबकि वन विभाग द्वारा लगातार टाइगर की निगरानी का दावा किया जाता है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से एक बुजुर्ग की मौत, ठिठुरन के बीच IMD ने दी घने कोहरे की चेतावनी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close